Friday, August 21, 2009

पत्नी प्रताड़ना से तंग आकर इंजिनियर ने ज़हर खाया

आज की ख़बर दिल दहलाने वाली है की किस प्रकार झूठे प्रकरण में फ़साये जाने से पुरूष और उनके परिवार प्रताड़ना का शिकार हैं। यह ख़बर कानपुर की है परन्तु इस प्रकार की परेशानी देश भर के पुरूषों और उनके परिवार वालों को झेलनी पड़ रही है.

इंजीनियर ने थाने में जहर खाया

कानपुर, प्रतिनधि : न मैं रहूंगा न तुम देहज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा पाओगी। यह कहते हुए पत्नी द्वारा दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसाये जाने की लगातार धमकियों से परेशान एक इंजीनियर ने डीआईजी कार्यालय में शिकायत करने के बाद पनकी थाने में जाकर जहर खा लिया। बी-ब्लाक पनकी निवासी इंजीनियर टीएन श्रीवास्तव का 28 वर्षीय पुत्र अभिषेक साफ्टवेयर इंजीनियर है। मां विजय लक्ष्मी ने बताया कि अभिषेक का विवाह डेढ़ साल पहले आवासविकास, कल्याणपुर निवासी आर्डिनेंस फैक्ट्री के अधिकारी की पुत्री पल्लवी से हुआ था। शादी के बाद से ही पल्लवी अलग रहने की जिद करने लगी। विरोध पर पंद्रह लाख रुपये नाम करने की बात कहती और न मानने पर दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसाने की धमकी देती। वह पिछले छह माह से मायके में रह रही है। दो दिन पहले बहन नेहा के साथ घर आयी और जल्द मांग न पूरी होने पर पनकी थाने में तहरीर देने की बात कही। गुरुवार को अभिषेक को फोन पर धमकी दी जिस पर उसने पहले डीआईजी कार्यालय जा कर उनसे पूरी कहानी बतायी और फिर थाने में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। इस पर थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पहले उसे ब्रिज अस्पताल, फिर हालत बिगड़ने पर कानपुर मेडिकल सेंटर भेजा गया। पनकी एसओ राजेश द्विवेदी ने कहा कि अभिषेक ने थाने में जहर नहीं खाया, कहीं और से खाकर आया था।

No comments:

Post a Comment

 
चिट्ठाजगत