Thursday, September 17, 2009

दहेज या कि पति प्रताड्ना

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_5797169.html


सैफनी (रामपुर) : दहेज के चलते महिला की हत्या कर दी गई। महिला के पिता ने पति समेत नौ ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पति का कहना है कि महिला के गुर्दे खराब थे जिसके चलते उसकी मौत हुई।

कस्बे के मुहल्ला भूड़ा निवासी गुलाम मोहम्मद की शादी 15 साल पहले बदायूं के थाना धनारी के गांव ककरौल निवासी गुलाम बख्श की पुत्री फरमीन से हुई थी। कल शाम फरमीन की मौत हो गई। सूचना पर गुलाम बख्श वहां पहुंच गया। उसने चौकी में पुत्री की दहेज हत्या के लिए तहरीर दी। पुलिस ने पति गुलाम मोहम्मद, ससुर नोशे अली, सास शफीकन, देवर आरिफ, साबिर व जान शरीफ, जेठानी बिलकीस, देवरानी गुड़िया, ननद शबनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर पति का कहना है कि पत्‍‌नी के गुर्दे खराब हो गए थे। उसका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान उसकी मौत हुई। दहेज हत्या का आरोप निराधार है क्योंकि ससुराल पक्ष के लोग पत्‍‌नी से जेवर ले गए थे जिसकी 12 सितंबर को पत्‍‌नी ने एसपी के यहां शिकायत की थी। शिकायत जांच हेतु चौकी आ चुकी है। चौकी प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।
 
चिट्ठाजगत