Wednesday, August 5, 2009

परिवार कल्याण न की सिर्फ पत्नी कल्याण

http://www.youtube.com/watch?v=LM-gByQtOho

ऊपर विडियो में बहुत अच्चे प्रकार से बताया गया है की कैसे पुर्वभूत परिवार कल्याण मंत्रालय को बाद में महिला और बाल कल्याण मंत्रालय में बदला गया। बजाये इसके की पूरे परिवार की चिंता और रक्षा की जाए, कैसे सिर्फ परिवार में रहनी वाली पत्नी की चिंता की जा रही है। यह भारत की परिवार परम्परा और संस्था से घोर विश्वासघात है और इसे तुंरत बंद किया जाना चाहिए। पुनः परिवार कल्याण मंत्रालय बनाया जाना चाहिए जिससे पूरे परिवार की सुरक्षा और विकास हो सके।

No comments:

Post a Comment

 
चिट्ठाजगत